उपखंड स्तर पर गठित टीम ने शहर के केशव नगर स्थित कोल्ड स्टोरेज का आकस्मिक निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार।
पाली। जिला कलक्टर अंश दीप के निर्देश पर त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को उपखंड स्तर पर गठित टीम ने शहर के केशव नगर स्थित कोल्ड स्टोरेज का आकस्मिक निरीक्षण किया । आई.ए.एस एवं उप जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि अभियान के तहत गठित टीम ने केशव नगर स्थित मां चामुण्डा एवं हेमन्त वागोरिया कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया जहा दोनो ही कोल्ड स्टोरेज में रखे उत्पाद सही पाए गए । उन्होने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल व घी के अलावा सूखे मेवे, मसालों और बाट व माप की जांच भी की जाएगी। वही मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर मिलावट का गंदा खेल नहीं हो तथा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को रोका जा सके।
इसी तरह खाद्य पदार्थों में मिलवाट की सूचना बाबत प्राप्त शिकायत पर फूड सैम्पल लेकर, नमूने की फूड टेस्टिंग लैब में जांच करवा कर उसके परिणाम प्राप्त होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस मोके पर तहसीलदार पाली पंकज कुमार जैनन,रसद विभाग प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र ंिसह आशिया, जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पाली के उपप्रबंधक एस पी गहलोत, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे ।