9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक
सेवा भारती समाचार।
सिरोही। जिले में 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक विटामिन ए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों पर विटामिन-ए की खुराक पिलाई जायेगी। यह खुराक 6 माह के अन्तराल में पिलाई जाती है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की विटामिन-ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी, अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। इसके सेवन से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है।