पौधरोपण और रखरखाव का कार्य किया
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित पुकार संस्था ने पौधरोपण और रखरखाव का कार्य किया। पुकार संस्थान ने जि़ला शिक्षण एवं परीक्षण संस्थान के परिसर में मियावाकी विधि से लगाए गए वन में पौधरोपण और रखरखाव का कार्य किया और जंगल के संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान पुकार संस्थान के सदस्य दिव्यराज, आदित्य कुमार, उत्कर्ष, विपुल चनाल, शक्ति सिंह द्वारा जामुन का पौधा लगाया गया और खरपतवार की सफ़ाई की गयी।