वेबिनार में बताए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े तथ्य
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद राजस्थान द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। परिषद के प्रदेश महासचिव नितिन रमेश माथुर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धि जौहरी ने बताया कि वेबिनार के मुख्य अतिथि एवं वक्ता केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे। कार्यक्रम में पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ऑनलाइन जुड़े। वेबिनार में देश और प्रदेश के बहुत से गणमान्य उपस्थित रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषभ प्रजापति, प्रदेश सचिव स्वपनिल कुलश्रेष्ठ, जोधपुर जिला अध्यक्ष वरुण धनाडिया एवं सम्पूर्ण देशभर से फेसबुक लाइव के माध्यम से 10 हजार से अधिक दर्शक जुड़े रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धि सोमानी जौहरी के नेतृत्व में किए गए इस प्रोग्राम में साइकोलॉजी और सैक्रियाट्री के क्षेत्र से गण्मान्य डॉक्टर्स मौजूद थे। एम्स के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफ़ेसर डॉक्टर नरेश नेभीनानी, डॉक्टर नम्रता मेहता, डॉक्टर एसएमएस, जयपुर से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर गौरव राजेंद्र, डॉक्टर समता जैन, हर्षिता सहगल आदि ने काफ़ी महत्वपूर्ण राय दी और बड़ी गहराइयों से ही मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी तथ्य बताए।