जेल का औचक निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिद्वेश्वर पुरी ने केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागृह के जेलर जगदीश पूनिया उपस्थित रहे।
पुरी द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल में बन्दियों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु केन्द्रीय कारागृह के जेलर जगदीश पूनिया को निर्देश दिए गए तथा जेल में स्थित रसोई घर में तथा बन्दियों के बैरक में साफ-सफाई का उचित ध्यान रखने का निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय शाम का खाना तैयार किया जा रहा था। दिन में बंदियों को रोटी, मूंग दाल व पालक की सब्जी दी गई थी। पुरी द्वारा जेल में भोजन से सम्बन्धित सामग्री को उचित देखरेख में रखने व साफ-सफाई का उचित ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।