नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगाए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण पखवाड़ा के अंतर्गत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि संदल व डॉ. पीके मुंसा के नेतृत्व में एनएसएस के छात्रों द्वारा शपथ लेकर विवि परिसर में नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगाए गए। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे सदैव मास्क/फेस कवर पहनेंगे। विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर और दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखेंगे। इस दौरान ऐबी अशोक भाटी, सुदर्शन चौधरी, गोपाल राइका, नमन भंसाली,अभिषेक राठौड़, लोकेंद्र सिंह, प्रज्ञा जैन, मनीषा, सूरज, आरती, मुरली मनोहर, अंकुश सरगरा, श्रवण कुमार, संजय, कृष्णपाल सिंह, वगताराम आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।