विधिक सेवा शिविर का किया प्रचार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर द्वारा ऑनलाइन नालसा (विधिक सेवा शिविर) मॉडल स्कीम म्हारी योजना, म्हारों अधिकार का शुभारंभ मंडोर पंचायत समिति के बनाड़ ग्राम पंचायत में किया गया था। म्हारी योजना, म्हारो अधिकार शिविर का प्रचार प्रसार मोबाइल वैन द्वारा बनाड़ ग्राम पंचायत के पीथावास, रूडकली, बिसलपुर, दांतीवाड़ा, खातिमासनी, डांगियावास, बांवरला, अकथली गांवों में किया गया। शिविर में कुल 1425 आवेदन प्रस्तुत हुए जिनमें से 1261 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।