600 से अधिक नोटबुक का वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की ओर से सांसी बस्ती की 60 छात्राओं में 600 से अधिक नोटबुक का वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष मनीषा सांखला व सचिव राखी वर्मा ने बताया कि क्लब की ओर से गरीब व कच्ची बस्ती में रहने वाली छात्राओं की नि:शुल्क शिक्षा सहित अनेक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सांसी बस्ती की 60 छात्राओं के लिए सायंकालीन कक्षा में शिक्षण के अलावा खेल गतिविधियों संचालित की जाती है। क्लब की ओर से इन छात्राओं के लिए 100 नोटबुक के सेट का वितरण किया गया। हर सेट में 6 नोटबुक है। इसके अलावा क्लब पदाधिकारियों की ओर से ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गो के लिए तीन महीने के किराणा का सामान व दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया। इस अवसर पर रचना कानूगो, प्रिति आहूजा, दीपा सिंह, सचिव राखी वर्मा, अंजली अरोडा, अनुराधा जैन, निशा सांखला, नीता जैन, प्रिति आहूजा, शशि मोदी, मधु बिश्नोई, दीपा सिंह, अलका बेनीवाल, मनमीत बग्गा, एलोरा भंडारी, पूजा जैन व टोनिका सांखला उपस्थित थी।