संभागीय आयुक्त ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने जोधपुर शहर में पांच चिकित्सालयों का अचानक निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने शहर की शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी का निरीक्षण करने पर वहां 41 में से 21 को ही उपस्थित पाया। संभागीय आयुक्त इसके बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रातानाड़ा पहुंचे। वहां 15 में से 3 उपस्थित मिले व राजकीय चिकित्सालय पुलिस लाइन का निरीक्षण किया तो वहां 6 में से 2 ही उपस्थित मिले। डॉ. शर्मा को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजीव गांधी कच्ची बस्ती देवनगर का अचानक निरीक्षण करने पर वहां पर 13 में से 8 ही उपस्थित मिले व उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं पाए गए। डॉ. शर्मा ने सेटेलाइट अस्पताल चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारियों व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त ने हाजरी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने वाले व समय पर नहीं आने वालों को आज ही नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक डॉ. बिस्ट ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने संभागीय आयुक्त के अचानक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए व रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने वाले सभी चिकित्सा अधिकारियों व अन्य स्टॉफ को नोटिस जारी कर तुरंत स्पष्टीकरण देने को कहा।
संयुक्त निदेशक डॉ. बिष्ट ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान हाजरी रजिस्टर देखा, एप्रिन नहीं पहनने वालों के प्रति नाराजगी जाहि की। उन्होंने किसी स्टॉफ को मास्क नहीं लगाए होने पर नाराजगी प्रकट की। संभागीय आयुक्त ने अस्पतालों में मरीजों के आउटडोर की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के उपभोक्ता होलसेल भंडार मेडिकल स्टोर की भी जांच की व कुछ जगह फार्मासिस्ट नहीं पाए गए। संभागीय आयुक्त ने चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड अस्पताल में उपभोक्ता होलसेल भंडार का निरीक्षण किया जहां पर पुरानी दर पर ब्राडेंड जेनरेटिक दवाईयां ज्यादा दर पर विक्रय की जा रही थी। उन्होंने यूनीफार्म में नहीं पाए गए नर्सिंग व अन्य स्टाफ के प्रति नाराजगी जाहिर की व भविष्य में यूनिफार्म में रहने के निर्देश दिए।