प्रसाद के रूप में एक हजार से अधिक मास्क बांटे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा पुरुषोत्तम मास में आयोजित होने वाली भोगिशैल परिक्रमा यात्रा-2020 कोविड-19 जागरूता रैली के साथ सम्पन्न हो गई। इस दौरान साधु-संतों ने प्रसाद के रूप में एक हजार से अधिक मास्क बांटे। समापन के अवसर पर संत महात्मा एवं प्रशासनीक अधिकारी मौजूद रहे।
भोगिशैल परिक्रमा यात्रा ध्वज के साथ सैनाचार्य अचलानंदगिरी महाराज, संत गजगदीश महाराज, संत श्रीधर महाराज, संत माधुदास महाराज, संत गंगा गिरी महाराज, मण्डल सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत, संस्कार मंत्री राकेश गौड, नरेन्द्र गहलोत डॉ. महेश भाटी, अशोक बोराणा, श्यामलाल सोंलकी, दिनेश सोलंकी, पुखराज भाटी द्वारा एक हजार से अधिक मास्क प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। कार्यकताओं के हाथों में कोविड-19 जागरूता संदेश की तख्तियां थी।