बीएसएफ कर्मियों ने लगाई दौड़, किया श्रमदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंृखला में राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक आयूष मणि तिवारी के दिशा-निर्देशन में 10 किमी रन/पैदल चाल का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौरान तिवारी द्वारा फ्रंटियर मुख्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। साथ ही केन्द्रीय विद्यालय परिसर में श्रमदान परेड का भी आयोजन किया गया। विदित है कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा समस्त देशवासियों का मनोबल बढ़ाने, फिट इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने व सीमा प्रहरियों को चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।