नो मास्क नो सर्विस वाहन को झंडी दिखाई
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। महात्मा गांधी विद्यालय परिसर से जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व उमराव नवजीवन संस्थान जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति भारत अभियान व नो मास्क नो सर्विस जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जोधपुर शहर में जनचेतना का कार्य करेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जनजागरूकता रथ को राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाला, संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा, पुलिस आयुक्त जोस मोहन व जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जनचेतना रथ शहर के प्रमुख मार्गो व कॉलोनियों में लोगों को नशा मुक्ति व कोरोना काल में मास्क से बचाव को जागरूकता करेगा।
इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकरी डॉ इन्द्रजीत, एडीएम सीमा कविया, एडीएम अंजुम ताहिर समा, इन्दु भण्डारी सचिव उमराव नवीनज संस्थान कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमराव नवजीवन संस्थान सुभाष भण्डारी उत्तम शर्मा, रविन्द्र चन्द्र कुम्भट गुलाब मेहता, जोय, वैभव भण्डारी उपस्थित थे।