जिला कलक्टर ने बांगड़ चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार
पाली। जिला कलक्टर अंश दीप के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने सोमवार को राजकीय बांगड़ चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बांगड़ अस्पताल में बनाए कोविड़ वार्ड का निरीक्षण किया। बांगड़ चिकित्सालय में वर्तमान में 330 बेड में से 69 बेड कोविड़ मरीजों के लिए आरक्षित है जिसमें 54 भर्ती एवं 15 बेड खाली पड़े है। उन्होंने पीएमओ को ओर अधिक बेड कोविड़ 19 मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी एक दो दिन में आईसोलेशन वार्ड में मरम्मत संबंधी कार्य पूर्ण कर 36 बेड और रिर्जव करे। जिससे कोरोना मरीजों के लिए जिला अस्पताल में कुल 105 बिस्तर तैयार रहेगें। उन्होंने 16 आईसीयू बेड भी आज ही संचालित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
चौधरी ने आईसोलेशन वार्ड में सीलिंग फ्लोर, मरम्मत एवं पार्टीशन कार्य जल्द पूरा कर मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में मौजूद नकारा सामान की शीघ्र करवाई की जाए। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए नगर परिषद को पेड की छटाई करने नियमित साफ सफाई कर कचरे का निस्तारण करने चिकित्सा उपकरणों संधारण, वार्ड में आॅक्सीजन, पाईपलाईन, मरम्मत आदि कार्याे को त्वरित गति से करने के लिए कहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बांगड़ अस्पताल के डाॅक्टर व कार्मिको की उपस्थिति की जांच भी की।
इस मौके पर बांगड चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साअधिकारी डाॅ आरपी अरोड़ा, मेडिकल काॅलेज के प्रिसिपल डाॅ हरिश, डाॅ. एचएम चौधरी, उप विधि परार्मशी अरविन्द राजपुरोहित, मनोहर सिंह भी मौजूद रहे।