गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कामधेनु सैनिकों ने गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जोधपुर प्रशासन को अवगत करवाया। ग्राम पंचायत मोकलावास में गोचर भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है जिस कारण गोवंश के चारा चरने के लिए पर्याप्त भूमि नही होने के कारण गोवंश दिनभर मुख्य बस स्टेण्ड व गली मोहल्ले में आवारा घूमते रहते है, भूख मिटाने के लिए अवशिष्ट कचरा व प्लास्टिक खाने के कारण बीमार हो जाते है। आये दिन एक या दो गोवंश की अकाल मृत्यु हो जाती है। मोकलावास में लगभग 300-400 बीघा भूमि गोचर होने के बाद भी लगभग 250 से 300 गोवंश सडक़ों पर आवारा घुमते है। सडक़ पर आवारा विचरण करने के कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो जाती है। मोकलावास ग्राम में गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर कामधेनु सेना ने एक्शन लेते हुए ग्रामवासियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस कमिश्नर, जेडीए आयुक्त, तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस दौरान कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत के नेतृत्व में नरपतसिंह राठौड़, मोहनसिंह राठौड़, राकेश निहाल, देवीसिंह चौहान, हरिसिंह, गोरीशंकर पारीक, दीपक भाटी, किशनाराम बिश्नोई, रिछपाल चौधरीसहित कई लोग मौजूद रहें।