डिस्कॉम प्रबंध निदेशक ने सब स्टेशनों के नोडल अधिकारियों से की वीसी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने 4 घंटे तक कॉरपोरेट कार्यालय सभागार से वीसी के माध्यम से 73 सब स्टेशन जहां विद्युत छीजत सबसे अधिक है, वहां के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए अधीक्षण अभियंता व उससे वरिष्ठ अधिकारियों से उस सब स्टेशन के लॉसेज कम करने के प्लान के बारे में एक एक नोडल अधिकारी से बातचीत की। प्रबंध निदेशक ने वीसी द्वारा इन नोडल अधिकारियों से बातचीत की व उनके सब स्टेशनों जहां छीजत अधिक है उसे कम करने के बारे में जानकारी ली। यह नोडल अधिकारी पहली बार इन सब स्टेशनों पर पहुंचे। यह नोडल अधिकारी निदेशक तकनीकी केपी वर्मा चुरू के रतनगढ़, निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाह, जोधपुर शहर के परिहार नगर, संभागीय मुख्य अभियंता जीआर सीरवी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता यूएस चौहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता हवासिंह सब स्टेशन आऊ, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमआर मीणा मंडोर सब स्टेशन, अतिरिक्त संभागीय मुख्य अभियंता बाड़मेर पीजे धोबी, संभागीय मुख्य अभियंता बीकानेर इम्तियाज बेग सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह चारण सहित अधीक्षण अभियंता स्तर तक के है। यह नोडल अधिकारी मार्च तक इन सब स्टेशनों में छीजत में कमी कराने व व्यवस्थाएं सुधार के लिए उत्तरदायित्व के साथ कार्य करेंगे व वहां की मॉनिटरिंग करेंगे। प्रबंध निदेशक ने वीसी में अधिकारियों से बातचीत में कहा कि अब मीटर ऑडिट करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयों स्टोर व उपखंड स्टोर में जो मीटर फील्ड से उतारे गए उनकी अंतिम रीडिंग उपखंड सतर पर गठित कमेटी जिसमें एआरओ, कनिष्ठ अभियंता (मुख्यालय) व स्टोर कीपर द्वारा वहां पड़े मीटरों की चौकिंग व अंतिम रीडिंग निकाली जाएगी व संयुक्त हस्ताक्षर से रजिस्टर में संधारित होगी। उन्होंने कहा कि अकृषि केटेगरी के खराब मीटर बदलकर शुन्य की स्थिति लाई जाए। प्रबंध निदेशक ने वीसी में कहा कि 60 दिन में डीसी व पीडीसी के कनेक्शन के परिसर का भौतिक सत्यापन किया जाए व उनसे वसूली करने व यह पता किया जाए कि उस उपभोक्ता ने दूसरा कनेक्शन चालू तो नहीं कराया या अन्य स्थान पर कनेक्शन तो नहीं लिया व ऐसा पाए जाने पर उससे खाते में डेबिट कर वसूली की जाए। प्रबंध निदेशक ने वीसी में कहा कि अवैध ट्रांसफार्मर जो चिन्हित हे उन्हें एक सप्ताह में सीज कर काय्रवाही की जाए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि बकाया वसूली के लिए कैंप लगाए व मार्च से पहले के पुराने बकाया कनेक्शन काटे। प्रबंध निदेशक ने वीसी में नोडल अधिकारियों से कहा कि अधिक छीजत वाले सब स्टेशनों की नियमित मॉनिटरिंग व प्लानिंग से वहां की छीजत मेंकमी लाए। उन्होंने कहा कि हर माह सुधार लाए। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक अच्छा रिजल्ट लाएंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सही मॉनिटरिंग करें। प्रबंध निदेशक ने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए विजिलेंस पर जोर देवें। चोरी पकड़ी जाने पर एफआईआर दर्ज करावें। जोधपुर कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में कंपनी सचिव आरके सिंह, मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती पुष्पा मित्तल, अधिशाषी अभियंता एमएल बेंदा, बीएल दहिया, अरविन्द जैन व नवीन सांखला उपस्थित थे।