पुलिस के कोरोना कर्मवीरों का सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉयंस क्लब जोधपुर रॉयल्स द्वारा बोरानाडा पुलिस थाने के कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि क्लब पदाधिकारियों की ओर से पुलिसकर्मियों का पुष्प, मास्क एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। लॉयन्स के प्रांत 3233 ई 2 के गवर्नर एमजेएफ संजय भंडारी की मुहिम के तहत सभी क्लब द्वारा इन योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है। कार्यक्रम में सचिव सुनील जैन, कोषाध्यक्ष मनीष धूत, वीरेंद्र जैन, विशाल अजमेरा, दीपक माथुर, प्रशांत लोढा, मनीष बंसल, वेद प्रकाश शर्मा, प्रवीण माथुर, आशीष माथुर, सुधीर डांगी उपस्थित थे। बोरानाडा थानाधिकारी सुनील चारण ने आभार व्यक्त किया।