पेयजल टैंकरों की जीपीएस के माध्यम से प्रभावी निगरानी के साथ उपखंड अधिकारी करें औचक निरीक्षण : संभागीय आयुक्त

फलौदी/ जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बजट घोषणाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। बैठक में विभिन्न विभागों से बजट 2024-25 एवं 2025-26 की घोषणाओं को लेकर समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर प्रभावी क्रियान्वयन हो। जिला कलक्टर एच.एल अटल ने जिले में चल रहे पूर्व एवं वर्तमान बजट घोषणाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों की पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। अधिकारी अपने-अपने विभागों में बजट घोषणाओं के अनुसार काम में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व बजट 2024-25 घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने को प्राथमिकता दे।

संभागीय आयुक्त ने विभागवार समीक्षा करते हुए पीएचईडी के अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्बाध पेयजल की व्यवस्था कर आमजन को गर्मी में पेयजल को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से करने व उपखण्ड अधिकारियों से औचक निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे जल कनेक्शन कि प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप कार्य में गति लाने को कहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम से पूर्व खराब सडकों की मरम्मत एवं पेचवर्क कार्य पूर्ण करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो। साथ ही लंबित विद्युत व घरेलू कनेक्शन समय पर जारी किए जाए।

उन्होंने स्वायत शासन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्रजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button