चाय की दुकान पर गैस टंकी में लगी आग
रिपोर्टर :- आमिर खान सोलंकी
सोजत । शहर के नवचौकिया में गुरुवार दोपहर को एक चाय की दुकान में गैस टंकी में आग लग गई। श्रीराम जनरल स्टोर के बाहर स्थित चाय के काउंटर पर रखी गैस टंकी ओवर हीटिंग के कारण अचानक लीक हो गई।
आग तेजी से फैली और दुकान में रखा किराने का सामान भी इसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।
हादसे में दुकान का काउंटर और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। दुकान मालिक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।