केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का किया औचक निरीक्षण
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री राकेश रामावत द्वारा केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह के जेलर श्री हरवतं एवं अन्य कारागृह के कर्मचारीगण तथा लीगल एड डिफेंस काउंसिल, जोधपुर महानगर के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह में निरुद्ध बंदियों से वार्तालाप की गई व केंद्रीय कारागृह में स्वच्छता, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के साथ-साथ जेल में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा व उनके लिए उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।