महिलाओं ने सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग के बारे मे समझा व स्वच्छता पर की चर्चा

 जोधपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की ओर से जोधपुर शहर में आमजन की सुविधा के लिये सीवरेज प्रणाली कार्य के करवाने के साथ ही जन सहभागिता सुनिष्चित करके सीवरेज प्रणाली के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी करवाये जाते हैं। इसी क्रम में रूडिप जोधपुर अधीक्षण अभियंता श्री लक्ष्मण पंवार के निर्देशन में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के द्वारा  पटेल नगर गणेषपुरा में शुक्रवार को लक्षित समूह बैठक आयोजित कर आर.यू.आई.डी.पी. परियोजना के अन्तर्गत शहर में चल रहे आधारभूत विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए सीवरेज प्रणाली के फायदे,सीवर के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में रूडिप सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने महिलाओं को बताया कि घरेलु सीवरेज कनेक्शन से जुडे स्नानघर व रसोईघर के आउटलेट पर जाली अवश्य लगायें, सीवर लाईन में किसी भी प्रकार का ठोस अवशिष्ट प्रवाहित नहीं करें, लाईनें अवरूध हो जाने से गन्दा पानी सडक पर बहने लगता है इससे मक्खी व मच्छर पैदा होते है। विकास कार्यो में महिलाओं की भुमिका पर चर्चा करते हुए सीवर प्रणाली के उपयोग में सावधानी रखने की अपील की। 

कैप ए.एस.डी धीरेन्द्र वैष्णव ने स्वच्छता के महत्व को समझाया। समुह चर्चा में शंकुतला ,मधु , सरला , हेमलता , गीता देवी के साथ अन्य महिलाओ नें भाग लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। संवेदक फर्म के सोषल आउटरिच टीम से लक्ष्मि सैनी ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button