हज के लिए रवाना हुए हाजियों का यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी ने गुलपोशी कर किया इस्तकबाल
मक्का-मदीना के पाक सफ़र पर रवाना हुए सद्दीक खान और उनकी पत्नी संजीदा बानो
जोधपुर। हज के पाक मुक़द्दस सफ़र पर रवाना हुए हाजियों का यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी द्वारा गरमजोशी से इस्तकबाल किया गया। सोसायटी की ओर से सद्दीक खान व उनकी पत्नी संजीदा बानो का गुलपोशी कर स्वागत किया गया और देश की तरक्की, अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं।
सद्दीक खान, जो नर्सिंग ऑफिसर साबिर खान और इमरान खान के पिता हैं, अपनी धर्मपत्नी के साथ मक्का-मदीना की पावन यात्रा पर रवाना हुए हैं। इस मुबारक मौके पर यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल रहीम सांखला, एडवोकेट असलम खान सिंधी, अकबर भाई (बुशरा), अब्दुल सलीम (अब्दुल भाई), आसिफ खान सिंधी सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, रोटी हाउस मित्रमंडली, रिश्तेदार और अजीज-अकारिब मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने हाजियों को हज की मुबारकबाद दी और उनके हज को कबूल और आसान होने की दुआ की।