पद्मश्री सम्मान मिलने पर उस्ताद शीन काफ़ निज़ाम को दी गई मुबारकबाद
जोधपुर। ज़बान व अदब से मुहब्बत रखने वालों के लिए यह फ़ख़्र व मसर्रत का लम्हा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर शायर व नक्काद, आफ़ताबे शहर जनाब शीन काफ़ निज़ाम साहिब को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह ना सिर्फ जोधपुर बल्कि पूरे उर्दू अदब के लिए गौरव का विषय है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी व रोटी हाउस मित्रमंडली ने उनके निवास पर पहुंचकर फूलों की माला पहनाई, गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें दिली मुबारकबाद पेश की।
इस मौके पर यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के महासचिव अब्दुल रशीद अंसारी, अध्यक्ष अब्दुल रहीम सांखला, साहित्यकार अशफ़ाक़ अहमद फ़ौजदार, अब्दुल सलीम (अब्दुल भाई) सहित रोटी हाउस मित्रमंडली के सदस्यगण मौजूद रहे।