हर नागरिक का फर्ज है वेक्सीन जरूर लगवाएं : एडवोकेट असलम खान
जोधपुर। नगर निगम जोधपुर उत्तर वार्ड नं. 32 में पार्षद एडवोकेट असलम खान के नेतृत्व में नि:शुल्क कोविशिल्ड वैक्सीन शिविर इशाहाकिया बालिका विद्यालय खैरादियों का बास हनवन्तपुरा में रविवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक वेक्सीनेशन शिविर में करीब 610 अधिक लोगों कोविडशिल्ड वेक्सीन लगाई गई।
पार्षद असलम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड संख्या 32 में अब तक 9वां वेक्सीन शिविर का सफलतम आयोजन किया गया है। यह शिविर इशाहाकिया बालिका विद्यालय खैरादियों का बास में आयोजित हुआ। शिविर में 610 लोगों ने उत्साह से वेक्सीन लगवाई। शिविर में मुख्य अतिथि उपमहापौर करीम जॉनी, विशिष्ठ अतिथि लियाकत अली रंगरेज ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद हसन खान, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद जावेद खान, पार्षद प्रतिनिधि शाकीर खान, शकील खान सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
इस अवसर पर पार्षद व एडवोकेट असलम खान ने कहा कि वैक्सीन आपको कोई बीमारी नहीं देती, बल्कि आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को उस संक्रमण की पहचान करना और उससे लडऩा सिखाती है, जिसके खिलाफ सुरक्षा देने के लिए उस वैक्सीन को तैयार किया गया है। अत: हर नागरिक का फर्ज है वेक्सीन जरूर लगावाएं व अपने परिवार को कोरोना की तीसरी लहर सुरक्षित करें।
शिविर में हुसैन खान इशाकिया, वसीम खान इशाकिया, अमन खान, वसीम राजा, बीएलओ सकी मोहम्मद, बीएलओ जावेद लालजी, आरिफ मो. सेक्रेटरी इशाकिया स्कूल, साकिर बंगाली, खुर्शीद अहमद, जितेन्द्र सोनी, मोनू कायख्यानी, सरफूद्दीन मसूदी, अल्ताफ हुसैन, सेवादल यंग बिग्रेड की पूरी टीम व मेडिकल टीम का सराहनीय योगदान रहा। अंत मे पार्षद एडवोकेट असलम खान ने सभी मेडिकल टीम व अतिथियों को आभार जताया एवं साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कार्यकर्ताओं का व बुजुर्गों को धन्यवाद ज्ञापित किया।