कोरोना वैक्सीन सुरक्षित, भ्रम में पडऩे की आवश्यकता नहीं : जेडीए चैयरमैन सोलंकी
जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी द्वारा मदरसा घोसियान उदयमन्दिर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन शिविर में करीब 600 से अधिक लोगो ने उत्साह से वेक्सीन लगाकर अपने आपकों सुरक्षित किया।
मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद शफी घोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी, मदरसा घोसियान उदयमन्दिर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में करीब 600 से अधिक लोगो ने उत्साह से वेक्सीन लगाकर अपने आपकों सुरक्षित किया। इस अवसर पर शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, विशिष्ठ अतिथि नगर निगम उत्तर की उपमहापौर करीम जॉनी व लियाकत अली रंगरेज, पार्षद जावेद खान, नदीम इकबाल, पार्षद प्रतिनिधि शाकीर खान, विजय परिहार, शकील खान, शेर मोहम्मद व कमेटी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित कई गणमान्य नागरिकों मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेन्द्र सोलंकी ने मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी, मदरसा घोसियान उदयमन्दिर में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर खतरा बढ़ रहा है। नुकसान को रोकने के लिए सिर्फ एकमात्र विकल्प है वैक्सीन लगवाना है। बिना किसी भ्रम के वैक्सीन लगवाने से खतरा न के बराबर होगा। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल गया था। टीका लगने की वजह आंकड़ों में थोड़ा जरूर गिरावट आई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। आम नागरिकों को भी बिना किसी भ्रम के टीकाकरण करवाना चाहिए। टीका लगवाने के बाद भी पूरी तरह संयम बरतना है। मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी आदि का पालन करना है और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना है। टीका लगवाने के बाद जोखिम ना के बराबर है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
टीकाकरण शिविर में हाजी शफी मोहम्मद सोलंकी, हाजी अब्दुल शकूर, हाजी कमरुद्दीन, रोशने अहमद, मोहम्मद अनवर, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद रईस सोलंकी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद अकबर, अब्दुल सत्तार, मोईनुद्दीन, हाजी मोहम्मद जाकिर, मोहम्मर, निशार, मोहम्मद हुसैन, निशार मोहम्मद, अब्दुल रहमान, के.डी. मोयल, मोहम्मद सदीक, बाबु खा मोयल, मोहम्मद सलीम मोयल, नाजिम मोयल, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद रफीक तंवर, मोहम्मद इकबाल खिलेरी, मोहम्मद छोटू खिलेरी, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद रफीक चौहान, मोहम्मद नदीम मोयल, मोहम्मर जाकिर मोयल, अनिस मोयल, मोहम्मद अकबर मोयल, मोहम्मद इमरान भाटी, मोहम्मर जाकिर सहित तमाम मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी सहित सभी कार्यकर्ता सराहनीय सहयोग रहा।