विभिन्न रोजगारोमुखी प्रशिक्षण के बारे में बताया

जोधपुर। स्किल डवलपमेन्ट कार्यक्रम के तहत औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इण्डिया आई टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ लघु उद्योग भारती प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा के सान्निध्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि इस कार्यशाला मे कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के विभिन्न रोजगारोंमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया। इसमें मुख्य रूप से शिक्षुता योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उद्यमी किस प्रकार से अपने औद्योगिक क्षेत्र मे कार्यरत कर्मचारियो को स्किल ट्रेनिेग कार्यक्रम से जोडक़र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
शिक्षुता योजना मे कोई भी उद्यमी अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों का पंजीयन कर इस योजना का लाभ ले सकता है। उद्यमी कम से कम अपने 15 प्रतिशत कार्यरत कर्मचारियों का पंजीयन कर इस योजना मे करा सकता है जिससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता व कार्यदक्षता में वृद्धि होगी।
कम्पनी के राहुल व्यास ने बताया कि इस योजना मे मासिक प्रोत्साहन राशि 1500 रुपए एवं मूल प्रशिक्षण राशि 7500/प्रति कर्मचारी भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। यह योजना 36 माह तक लागू रहती है। कार्यक्रम मे नेहा श्रीमाली ने कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीडऩ एक्ट 2013 के बारे मे विस्तार से बताया।
कार्यशाला में जोधपुर अंचल कोषाध्यक्ष दीपक माथुर, सचिव नितिन सालेचा, बिन्दू जैन, जोधपुर महानगर अध्यक्ष सुरेशकुमार विश्नोई, सचिव एचके गर्ग, मण्डोर इकाई अध्यक्ष मंजू सारस्वत, सचिव पूनमचन्द तंवर, सांगरिया इकाई सचिव धनजय टिलावत, सचिव रवि गुप्ता, सूरसागर इकाई सचिव नरेश परिहार एवं कम्पनी के राजेश व्यास, राधेश्याम पंचारिया इत्यादि उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button