नवनिर्वाचित यूपीआरएमएस जोधपुर मैन शाखा पदाधिकारियों का सम्मान
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल के अधीन जोधपुर मैन शाखा के नवनिवार्चित पदाधिकारियों का मण्डल कार्यालय में सम्मान किया गया। मण्डल पदाधिकारियों तथा जोधपुर मैन शाखा के तहत आने वाले चैंकिग स्टाफ, बुकिंग स्टाफ,डीआरएम स्टाफ, बुकिंग कर्मचारी, वेलफेयर विभाग व जोधपुर से जैसलमेर तक के स्टाफ सहित अन्य रेलकर्मियों ने पदाधिकारियों का स्वागत किया। जोधपुर मैन शाखा में एनजे सिंह अध्यक्ष पद पर व पुरूषोत्तम दवे सचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं।
यूपीआरएमएस के मण्डल सचिव व जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा तथा मण्डल अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि हाल ही में हुए चुनाव में जोधपुर मैन शाखा के पदाधिकारी निर्वाचित हुए जिसमें शाखा अध्यक्ष एन जे सिंह, सचिव पुरूषोत्तम दवे, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा व अरविन्द बोराणा, संयुक्त शाखा सचिव सलीम मोहम्मद व भगवती प्रसाद, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र भाटी तथा सहायक शाखा सचिव शंकर दयाल डूडी, सोहनराम चौधरी व पारस चौधरी सहित पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया। सभी पदाधिकारयिों का माल्यार्पण कर व साफा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर यूपीआरएमएस मण्डल की तरफ से जोगाराम, धूड़ाराम, राजेन्द्र गुर्जर, सुल्तान सिंह मीणा, राजेश शर्मा, गौरव गोदारा, शक्ति सिंह चौहान, नरेश चौहान, धर्मेन्द्र शर्मा, दिनेश कुमार, केके मीणा, मुकेश सिंह, मुकेश मीणा, राजकुमार जोशी,अशोक रॉय, कालूराम, राजेश परिहार,जगदीश शर्मा, परमेश्वर माचरा सहित अनेक पदाधिकारियों ने स्वागत किया।