जैन समाज द्वारा पांच तहसील मैं 5 ट्रकों से की गई रवानगी
सिरोही। ज़िले में पांचो तहसिलो के असहाय एवं वंचित प्रशासन द्वारा चयनित 5000 पाँच हज़ार परिवारो को खाद्य – राशन सामग्री वितरण उसमें आटा 5 किलो, चावल 2 किलो , दाल 1 किलो ,तेल 500 ग्राम , गुड 500 ग्राम नमक 1 किलो,मिर्चपावडर 200 ग्राम ,हल्दी पावडर 100 ग्राम ,चाय 100 ग्राम, पि पि बेग एक सोमवार सुबह 11-00 बजे स्थल स्वरूप विलाश जिला कलेक्टर सिरोही , सिरोही ज़िला जैन समाज द्वारा आज ज़िला कलेक्ट्रेट सिरोही में आदरणीय विधायक एवं जन नायक माननिय श्रीमान संयमजी लोढ़ा साहब के आतिथ्य में एवं श्रीमान ज़िला कलेक्टर महोदय की विशेष उपस्तिथि में हरी झंडी दिखाकर पाँचो तहसीलों में पाँच ट्रकों से की रवानगी । उसमें काफ़ी लाभार्थी गण , सदस्य गण एवं कार्यकर्ताओ के साथ प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्तिथ रहकर अनुकम्पा दान के साक्षी बने प्रकाश चंद्र के संघवी ,सिरोड़ी वाला जनसेवक सिरोही ज़िला जैन समाज द्वारा उनके नेत्रतत्व में की गई ।