विधायक लोढ़ा के प्रयासों से सिरोही जिले को मिली सौगातें अनमोल उपहार हैं: गहलोत

सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा, खेल मंत्री अशोक चांदना एवं सिरोही विधायक संयम लोढा को राज्य के बजट में शिक्षा, चिकित्सा एवं खेल क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर राज्य को प्रगति की ओर अग्रसर करने व सिरोही जिले में की गई अनमोल उपहार घोषणाएं करने पर धन्यवाद पत्र भेजकर स्वागत किया। संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि विधान सभा में पेश किए बजट में सिरोही जिले को कई सौंगाते मिली हैं, जिसमें शिवगंज में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय को जिला अस्पताल बनाने, जावाल में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को सामुदायिक चिकित्सालय बनाने, भूला के लीलूडी-बडली में शहिद स्मारक बनाने, जिला सैशन न्यायालय को अपर सैशन न्यायालय में क्रमोन्नत करने, जवाई बांध से शिवगंज तहसील के 71 गांवों में पेयजल उपलब्ध करवाने, शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेल लाईन शुरू करवाने, स्टाम्प ड्युटी घटाने, जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय बनाने, गौतम ऋषि, देलवाडा, अचलगढ धार्मिक तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने, ब्लॉक स्तर पर मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम बनाने, सिरोही जिला मुख्यालय पर इंडोर स्टेडियम बनाने, जयपुर-जोधपुर में प्रेसिडेंटियल स्पोर्टस स्कूल बनाने, ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला, राज्य स्तर पर हॉकी, कबड्डी, क्रिकेट एवं बॉलीवॉल के खेल आयोजित करवाने सहित विभिन्न प्रकार की सिरोही जिले में सैकडों नई सौगातें सिरोही के विधायक संयम लोढा के अथक प्रयासों, राज्य के यशस्वी एवं प्रगतिशील सौच के धणी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जिले में की गई घोषणाओं को संगठन अनमोल उपहार मानता हैं। इस विकट परिस्थितियों के बावजूद भी शानदार बजट पर संगठन ने खुशी जताकर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवंतसिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश खंडेलवाल, जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी, अध्यक्ष उपशाखा सिरोही देवेश खत्री, उपशाखा शिवगंज छगनलाल भाटी, उपशाखा पिंडवाडा मनोहरसिंह चौहान, धर्मेन्द्र खत्री, गुरूदीन वर्मा, इंदरमल खंडेलवाल ने भी बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बजट को सिरोही जिले के अनमोल रत्न बताया हैं।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button