विधानसभा में बोले विधायक लोढ़ा, आबूरोड में हो माउंट एसडीएम और डीएएसपी कार्यालय
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राजस्थान विधानसभा कार्यप्रक्रिया संचालन के नियम 295 के तहत माउंटआबू के उपखंड अधिकारी और डीएसपी कार्यालय को आबूरोड में शिफ्ट किए जाने की मांग रखी है। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि माउंटआबू में स्थित डीएसपी और एसडीएम कार्यालय की वजह से आबूरोड तहसील के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के काम के लिए लोगांे को माउंटआबू जाने के लिए अतिरिक्त खर्चा करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यदि व्यक्ति चार पहियां वाहन लेकर वहां जाता है तो उसे यात्री कर नाके पर भी भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वैसे दो दिन माउंट आबू उपखंड कार्यालय की बेंच आबूरोड लगती है, लेकिन इससे आबूरोड तहसील के लोगों को राहत नहीं मिलती। आदिवासियों का तो और बुरा हाल होता है। उन्हें अपने काम के लिए माउंट आबू जाने के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि डीएसपी ऑफिस माउंटआबू में होने की वजह से आबूरोड वृत्त में कानून व्यवस्था को लेकर भी समस्या आती है। उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण वहां सीमा पर बढ़ती शराब तस्करी है। उन्होंने कहा कि यह दोनों कार्यालय यदि आबूरोड में रहेंगे तो न सिर्फ लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि इससे व्यवस्थाओं के संचालन में भी सुविधा होगी। उन्होंने सदन में बताया कि जब वीआईपी मूवमेंट होता है तो लोगों की समस्या और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही मत रखती हैं। उन्होंने सदन में इन दोनों कार्यालयों को आबूरोड शिफ्ट करने की मांग रखी।