शहरी शिक्षण व्यवस्था में सुधार की दरकार
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन देकर जिले के सिरोही, शिवगंज, पिंडवाडा एवं आबुरोड शहरी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 80 प्रतिशत से अधिक रिक्त पदों पर छात्र हित में प्रतिनियुक्ति करवाने की मांग की। संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि करीब 9 महीनें की लंबी अवधि के बाद राज्य की जनप्रिय सरकार की गाइडलाइंस में विद्यालय में रौनक लौटी है। ऐसी विकट परिस्थिति में भी राज्य के तमाम शिक्षक समुदाय ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर छात्र प्रवेश से लेकर समस्त प्रकार की जिम्मेदारियों को पूरा किया है। इससे विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश का आंकडा बढ़ा है। अभिभावकों का राजकीय विद्यालयों की ओर रुझान को स्थाई रखने की अब जिम्मेदारी जिला प्रशासन, शिक्षा प्रशासन की बनती है। 9 माह के लोक डाउन के बाद जिले में अभिभावकों और छात्रों में अध्ययन को लेकर जताई जा रही चिंता विद्यालयों में पडे रिक्त पदों से अध्ययन में बाधा पर यदि माकूल कार्य योजना बनाकर प्रतिनियुक्ति से शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर नहीं लाया गया तो शिक्षा तंत्र की साख पर दाग लगने से कोई बचा नहीं सकता। अभिभावक सामूहिक टीसी लेकर अन्यंत्र प्रवेश लेने की सोच बना रहे है।
पदस्थापन नहीं होने तक प्रतिनियुक्ति करवाए
उच्च प्राथमिक विद्यालय एक व दो शिक्षकों के भरोसे विद्यालय संचालित होने से अभिभावकों में सरकारी विद्यालयांे को लेकर गलत संदेश जा रहा हैं। आज जहां शहरी क्षेत्र में निजी विद्यालय का दबदबा होने के बावजूद सरकारी विद्यालय में शिक्षक नहीं होने के बावजूद छात्र नामांकन अच्छा हैं, लेकिन दुर्भाग्य इस बात का हैं कि सिरोही, शिवगंज, पिंडवाडा एवं आबुरोड शहरी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों द्वारा प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज करवाने के बावजूद शिक्षा प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी शिक्षक की नियुक्ति अथवा प्रतिनियुक्ति नहीं करना गंभीर शासकीय उदासीनता को प्रकट करता हैं। शहरी क्षेत्र में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के पदों को भरने की कोई कार्ययोजना पिछले 5 साल से नहीं होने से शहरी क्षेत्र का शिक्षा का स्तर, छात्र नामांकन की स्थिति दयनीय होती जा रहीं है। राम भरोसे चल रहें शहरी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृ.श्रे.शिक्षक लेवल-1 व लेवल-2 के समस्त रिक्त पदों पर पदस्थापन नहीं होने तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करवाकर राजकीय विद्यालयों की साख व शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के संदर्भ में संगठन द्वारा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से कहा कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से चर्चा माकूल व्यवस्था करवाई जाए।
जिला कलेक्टर ने संगठन को किया आश्वस्त
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा प्रतिनियुक्तिओ को शाला दर्पण के माध्यम से ऑन लाईन करने से शिक्षण व्यवस्था में प्रतिनियुक्ति करने में स्थानीय शिक्षा प्रशासन को आ रही बाधा के संदर्भ मे संगठन ने जिला कलेक्टर सिरोही के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव स्कूली शिक्षा को ज्ञापन भेजकर राज्य भर में रिक्त पदों पर शिक्षण व्यवस्था हेतु शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के अधिकार छात्र हित में पूर्व की भांति जिला शिक्षा प्रशासन को पुनः दिए जाने की मांग की। जिला कलेक्टर ने संगठन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शहरी क्षेत्र. के विद्यालयों में माकूल व्यवस्था करवाई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवंतसिंह मेडतिया, जिला मंत्री ईनामुल हक कुरैशी भी उपस्थित थे।
इस समाचार का फोटो नंबर 3 भेजा है। सिरोही। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपता शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल।