सतचण्डी यज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ
जोधपुर। दिव्याधाम ट्रस्ट के तत्वावधान में नागौर रोड स्थित देसूरिया में दिव्यधाम गादीपति भरत दाधीच के सान्निध्य में यज्ञाचार्य पं. सत्यनारायण शास्त्री के आतिथ्य में दस दिवसीय सतचण्डी यज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिवस पर बाबा रामदेव मंदिर से कोटडा भोमियाजी तक कलश यात्रा निकाली गई।
महोत्सव में 20 फरवरी को नवनिर्मित मंदिर में मां आशापुरा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी, गणपतसिंह भाटी, अनिल दाधीच, दयालसिंह राठौड, नरपतसिंह चौहान, श्रवणसिंह राठौड, विक्रमसिंह भाटी, नागराज दाधीच व चौहान परिवार के नारायणसिंह, छोटूसिंह, दलपतसिंह, रूपसिंह, भंवरसिंह की भागीदारी रही।