15 महिलाओं सहित 70 स्ट्रीट वेंडर्स को दिया लोन
जोधपुर। यूनियन बैंक की जोधपुर मुख्य शाखा में पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को क्यूआर कोड देकर डिजीटल लेनदेन की प्रकिया सिखाई गई। बैंक के अरुण परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में बैंक के सीनियर मैनेजर मदनलाल परिहार, उप शाखा प्रबंधक विकास गोस्वामी, जिला प्रबंधक नरेन्द्र स्वामी, भुवनेश गोयल, जिला परियोजना अधिकारी अचलाराम फुलवारिया, नोडल अधिकारी पीएम सोहानिधा व ग्राहक उपस्थित थे।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत यूनियन बैंक जोधपुर की ओर से 15 महिलाओं व 55 पुरुष सहित 70 स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया गया है। देश में ग्रामीण और शहरी सडक़ों के किनारे फ ल, सब्जियां बेचने और रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान लगाने वालों के लिए सरकार ने स्वनिधि योजना शुरुआत की है। इसके तहत सरकार द्वारा 10 हजार रुपए का लोन दिया जाता है। समय पर लोन चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फ ीसदी ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफ र किया जाएगा।