सैन समाज के जन प्रतिनिधियों का सम्मान
जोधपुर। सैन जागृति संस्थान के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समिति द्वारा जोधपुर में हाल में ही हुए नगर निगम, नगर पालिका व सरपंच के चुनावों में जोधपुर जिला स्तर पर चुने गए नव निर्वाचित पार्षद व सरपंचों का सम्मानत किया गया। राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याक्षियों का भी सम्मान किया गया।
इस कड़ी मे जोधपुर से नव निर्वाचित पार्षद महेश परिहार, धीरज सैन, सुमन सैन, ललित शर्मा, सुरेश बनभेरू, भगवती देवी पंवार, सरपंच भगाराम, सत्यनारायण, मंजू देवी, रूपा राम भाटी, भंवर लाल भाटी, शंकर पीलवा का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर समिति के मुन्नालाल सांखला, दाऊलाल सोलंकी, देवीलाल भाटी, शिवलाल पंवार सर, मुन्नालाल शंखवाया, जगदीश भाटी, शिवकुमार भाटी, कालूराम भाटी, पूर्व पार्षद हिरालाल घेवड़ा, पर्वतकुमार लवेरा, गोविन्द प्रकाश टाक, सत्यनारायण धांधिया आदि मौजूद थे।