रचना कानूगा जीतो वुमन विंग जोधपुर की चेयरपर्सन नियुक्त
जोधपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान जोन के चेयरमेन विमलराज सिंघवी ने जोधपुर में जीतो वुमन विंग का शुभारंभ करते हुए रचना कानूगा को चेयरपर्सन नियुक्त किया है। जोधपुर में पहली बार वुमन विंग का गठन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जीतो जैन समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो इंजीनियरिंग, जॉब्स, प्रोफेशनल, गेम्स, मैट्रीमोनी, माइनॉरिटी, शैक्षणिक, व्यावसायिक, स्किल डवलपमेन्ट, शैक्षणिक छात्रवृत्ति, जैन साधु-साध्वियों के वैय्यावच के लिए श्रमण आरोग्यम जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के साथ जैन समाज के उत्थान के क्षेत्र में लंबे अर्से से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है। लगभग पन्द्रह हजार सदस्यों के साथ देशभर में 67 चैप्टर्स व विदेशों में 11 चैप्टर्स संचालित किए जा रहे है। ऐसे में समाज की महिलाओंं के उत्थान और विकास के लिए कानूगा की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जीतो जोधपुर के चैयरमेन निर्मल भंडारी व महासचिव राजेश कर्णावट ने बताया कि शहर के सदस्यों को राजस्थान जोन में प्रतिनिधित्व मिलने से जीतो के सेवा कार्यों को गतिशीलता के साथ जैन समाज के अधिकाधिक लोग लाभान्वित होंगें।