दुर्घटना को न्यौता देते मांडवा गोल रोड पर बने गड्ढे
सिरोही। मांडवा गोल रोड पर पिछले एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जगह जगह पड़े गड्ढ़ों से ग्रामीणों एवं आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण परेश रावल ने बताया कि मांडवा बस स्टैंड के निकट एवं मांडवा गोल रोड पर पिछले एक माह से ज्यादा समय से जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है, जिससे रात्रि में वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी होती है तथा दुपहियां वाहन चालकों को भी हमेशा दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहा है। इन गड्ढ़ों में पानी की उचित निकासी नहीं होने से सारी पानी एकत्रित हो जाता है, जिससे इन गड्ढ़ों की गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता ओर ऐसे में दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीण सवाराम देवासी व परेश रावल ने बताया कि रात्रि में बड़े बड़े डम्परों के गुजरने से गड्ढ़े ओर भी गहरे होते जा रहे है ओर इस संबंध में संबंधित जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
बजरी माफियाओं का बना सुगम रास्ता
ग्रामीण परेश रावल ने बताया कि समीप के जावाल गांव से बजरी का अवैध परिवहन होने से मांडवा गोल रोड पर जगह जगह गड्ढ़े पड गए है। उन्होंने बताया कि बजरी माफियाओं द्वारा बड़े बडे डम्परों के माध्यम से चोरी छीपे इस मार्ग को अपना सुगम रास्ता बना दिया है, जहां से रोजाना रात्रि में काफी तादाद में डम्परों के माध्यम से अवैध बजरी का परिवहन किया जाता है, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण क्षतिग्र्रस्त होती सड़कों से परेशानी का सामना ग्रामीणों व वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है।
इस समाचार का फोटो नंबर 3 व 4 भेजा है। सिरोही। मांडवा गोल रोड पर बने गड्ढे।