स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किया श्रमदान
जोधपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पत्र सूचना कार्यालय व क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी और कर्मचारियों ने शास्त्री नगर में श्रमदान किया। इस अवसर पर मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि कार्यालयों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने श्रमदान किया। वर्मा ने कहा कि सभी को स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। सभी को अपने घर के साथ-साथ अपने क्षेत्र को भी स्वच्छ करने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।