निगम में राजस्व बढ़ाने के निर्देश
जोधपुर। नगर निगम के राजस्व बढ़ाने को लेकर दक्षिण आयुक्त डॉ. अमित यादव ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए अभी से ही प्लानिंग बनाकर कार्य करें। जिन लोगों का नगरीय विकास कर बकाया है उन्हें अंतिम नोटिस जारी कर समय पर यूडी टैक्स जमा कराने के लिए पाबंद करें और यदि उसके बाद भी वह यूडी टैक्स जमा नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ भवन सीज करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि निगम की बिन निर्माण अनुमति के शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जहां कहीं भी निगम की बिना अनुमति के निर्माण कार्य चल रहा है उन्हें तत्काल प्रभाव से रोका जाए साथ ही उन्हें नोटिस देकर भविष्य में निर्माण नही करने की हिदायत दे साथ ही जिन लोगों ने निगम की बिना अनुमति के निर्माण कार्य करवा लिया है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने कहा कि कई जगहों पर अतिक्रमण करने के भी मामले सामने आ रहे हैं। जहां कहीं भी नगर निगम की जमीन या मुख्य सडक़ पर अतिक्रमण किया गया है उन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने कहा कि इसके लिए उन्हें अंतिम नोटिस देकर अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद करें और यदि उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाए तो उस अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार गढ़वाल, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, उपायुक्त विवेक व्यास, उपायुक्त रेनू सैनी मौजूद थे।