मातृ शक्ति फाउंडेशन की कार्यकारिणी ने ली शपथ
जोधपुर। पालरोड स्थित इंद्रप्रस्थ रिसोर्ट में मातृ शक्ति फाउंडेशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि नीलम मूंदड़ा ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। मातृ शक्ति फाउंडेशन के संरक्षक हरदीप सलूजा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में मातृ शक्ति फाउंडेशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला व मातृशक्ति के सेवा कार्यों में अपना सहयोग की बात रखी। मुख्य अतिथि नीलम मूंदड़ा अपने भाषण में शिक्षा पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों को अग्नि को साक्षी मानकर शपथ दिलाई। इसमें अध्यक्ष के रूप में कुसुमलता परिहार, सचिव रेखा परिहार, कोषाध्यक्ष अमित गहलोत आदि ने शपथ ली। मुख्य अतिथि नीलम मूंदड़ा ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, पिन लगाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के वित्तीय अधिकारी दशरथ सोलंकी थे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया व मातृ शक्ति फाउंडेशन के सामाजिक सेवा गतिविधियों करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि आनंद मेवाड़ा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन कुसुमलता परिहार व हरदीप सलूजा ने किया। संचालन वसीम अख्तर ने किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम लता राठौड़, उपाध्यक्ष जया सिंह कंवर, सह सचिव संतोष चौधरी, सर्विस चेयर पर्सन सुनीता राज, प्रमुख प्रवक्ता प्रेमलता शर्मा, कोऑर्डिनेटर बिंदु दए, बोर्ड डायरेक्टर देवेंद्र रामावत, मेंबरशिप डायरेक्टर राकेश परिहार, को-मेंबरशिप डायरेक्टर प्रथम ओमसिंह राजपुरोहित, मीडिया प्रभारी संदीप, को-कोऑर्डिनेटर नीतू त्रिवेदी, टेल ट्विस्टर डायरेक्टर राजेश्वरी महेश्वरी आदि उपस्थित थे।