कोटपा एक्ट के तहत की कार्यवाही
जोधपुर। सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जोधपुर शहर में नियमों के विरुद्ध तंबाकू व गुटका बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए तथा आमजन को तंबाकू उत्पाद की बिक्री न करने व तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने और शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी दफ्तरों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की गई। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हर माह की आखरी दिन होने वाली कार्यवाही एनटीसीपी डीपीओ रविंद्र भदौरिया व नवीन आदि की टीम ने जोधपुर शहर में नियमो के विरुद्ध तंबाकू व गुटका बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए।