मॉडल कोविड वैक्सीनशन सेंटर का किया निरीक्षण
जोधपुर। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जोधपुर जिले में कोविड 19 वैक्सीनशन अभियान के लिए मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए है।
एडीएम अंजुम ताहिर सम्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी स्थित मॉडल कोविड वैक्सीनशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि प्रथम चरण में कोरोना वोर्रीयर्स के रूप कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के कोविड टीका लगाया जाएगा। कोविड-19 गाइडलाइन प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष व निगरानी कक्ष स्थापित किए गए है जहां पर सोशल डिस्टेंसिग, मास्क पहनना, सेनेटाइजेशन आदि का पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्र चयन व किसी भी आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए एईआईएफ किट (टीकाकरण पश्चात प्रतिकूल प्रभाव) सुचारू रखने के साथ ही वैक्सीनटेर व सहयोगी कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर रेजीडेंसी इंचार्ज डॉ. नरसिंह माथुर, यूपीएम अनिल शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक मोहन मेहरिया, प्रदीप बोहरा सहित कार्मिक उपस्थित थे।
प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संलग्न अस्पताल महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर, उम्मेद, प्रतापनगर, महिलाबाग, पावटा व चौपासनी आदि अस्पतालों के नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी व वैक्सीनटेर आदि का कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के बारे में आमुखीकरण किया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला में डॉ. अफजल हाकिम, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. कीर्ति पटेल व डॉ. रजत श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया।