बकाया ऑडिट आक्षेपों का निस्तारण करने के निर्देश
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने संभाग स्तरीय स्वायतशाषी संस्थाओं के बकाया ऑडिट आक्षेपों के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संभाग की स्वायतशाषी संस्थाओं के बकाया ऑडिट आक्षेपों के समयबद्धता से निस्तारण व अनुपालना व गंभीर अनियमितताओं, प्रारूप प्रालेख व गबन इत्यादि पर की गई कार्यवाही की समीक्षा व अग्रिम कार्यवाही की अनुशंषा करने के लिए गठित संभाग स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की ़त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए वीडियों क्रांफ्रेस के द्वारा संभाग के स्वायतशाषी संस्थाओं के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
संभागीय आयुक्त ने वीसी में गबन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि गबन की राशि मय ब्याज के वसूल करना सुनिश्चित करे व दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। संभागीय आयुक्त ने वीसी में कहा कि बकाया ऑडिट आक्षेपों की पूर्ण पालना संबंधित संस्था अपने स्तर पर करेगी व आगामी जनवरी में आयोजित त्रैमासिक बैठक तक 50 प्रतिशत ऑडिट आक्षेप निरस्त कराना सुनिश्चित कर लिया जाए। संभागीय आयुक्त ने वीसी में कहा कि एक वाट्सअप ग्रुप बनाये व पीपीटी तैयार किया जाकर उसे ग्रुप में डाला जावे ताकि पालना संबंधी जानकारी उपलब्ध हो सके।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि ऑडिट आक्षेपों का समयबद्धता से निस्तारण किया जावे व पालना रिपोर्ट समय पर भिजवाया जाए ताकि पैरा निरस्त हो सके। संभागीय आयुक्त ने वीसी में त्रैमासिक प्रगति की, बकाया प्रारूप प्रालेख, विशेष जांच प्रतिवेदनों के आक्षेप निस्तारण, बकाया प्रथम अनुपालना, गबन अंकेक्षण, ग्राम पंचायतों के बकाया अंकेक्षण व निस्तारण के लिए जिला परिषद, लेखाधिकारी जिला परिषद द्वारा की गई कार्यवाही, बकाया अंकेक्षण शुल्क की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो पैरा अब तक डिस्पॉजल नहीं हुए उन्हें अब डिस्पॉजल करावे। उन्होंने कहा कि डिस्पोजल सही व उचित करवाया जाए।
संभागीय आयुक्त ने वीसी में कहा कि अधिकारी ऑडिट आक्षेपों के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा व मॉनिटरिंग करावे, ताकि निस्तारण समय पर हो सके व किसी प्रकार की दिक्कत हो तो भी दूर करे। संभागीय आयुक्त ने वीसी में नगर परिषद बाड़मेर, जैसलमेंर, पंचायत समिति सांचोर, सिरोही, सोजत व नगर पालिका भीनमाल सहित अन्य संस्थाओं से बातचीत की व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण अमिताभ योगानन्दी ने वीसी में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की व कहा कि अधिकाधिक ऑडिट आक्षेपों के निस्तारण के सार्थक प्रयास करवाये जायेंगे। बैठक में उपनिदेशक स्थानीय निकाय दलवीर ढढ्ढा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।