संभागीय आयुक्त ने विकास कार्यों की जानकारी ली
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने अपने कक्ष में उम्मेद उद्यान में चल रहे कार्यो के संबंध में प्रति सप्ताह ली जाने वाली बैठक के तहत जेडीए, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली व उद्यान के विकास का प्लान बनाने को कहा ताकि बेहतर पार्क बन सके। संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि उम्मेद उद्यान एक बेहतर व सुन्दर पार्क बने, इसके लिए एजेंसिया मिलकर ऐसा प्लान बनाये। उन्होंने कहा कि इस प्लान में उद्यान में फूड कोर्ट को शामिल करे ताकि पर्यटकों व घूमने आने वालो को एक ही जगह सभी खाने की वस्तुऐं प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि गार्डन की लेवलिंग कर फुलवारी के पौधे लगाये ताकि जगह आकर्षित बने, साथ ही सेल्फी पाइन्ट भी विकसित किया जावे। गार्डन में लिली व अन्य पौधे लगावे जो बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बने। संभागीय आयुक्त ने पुराने बन्द पड़े फव्वारों को मरम्मत करके पुन: शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए यूज एण्ड पे आधार पर टॉयलेट की सुविधा भी गार्डन में उपलब्ध होना बेहतर होगा। उन्होंने बुजुर्गों एवं युवाओं को मेडिटेशन के लिए योग सेन्टर का प्लान बनाये, उ़द्यान के बारे में जानकारी देने के लिए उद्यान के बारे में जानकारी देने के लिए शिलालेख पर संक्षिप्त जानकारी लिखवाने, बच्चों के मनोरंजन के लिए रेबिट लेन, पिकॉक पाइन्ट व डक केनाल के निर्माण की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने घमने के पॉथ व उसके दोनों ओर वोगन वेलिया लगाने को कहा। उन्होंने उद्यान में डेंस फारेस्ट की तर्ज पर जंगल रिट्रीट बनाये जहां पिकनिक, गेटटू गेदर हो सके। उन्होंने पेड़ पौधों को पानी पिलाने के लिए ड्रीप सिंचाई की सुविधा निर्मित करने, पार्क में रोशनी के लिए गार्डन लाईट लगाने, पार्क की निगम द्वारा नियमित साफ सफाई का कार्य जारी रखने, पार्क में अधिक से अधिक हरियाली, पेड़ पौधे लगाने पर जोन देने को कहा। संभागीय आयुक्त ने बैठक में पुराने पार्क की हेरिटेज दीवार को संरक्षित रखने की आवश्यकता जताई। उन्होंने मुख्य द्वार को सुन्दर व आकर्षक बनाने व पार्क का नाम सुन्दर अक्षरों में लिखवाने की बात कही। उन्होंने पार्क के म्यूजिकल फव्वारे के चारो और स्थित सीढियों की मरम्मत कराने व उके आगे क्यारियां बनाकर पेड़ पौधे लगाने को कहा।
बैठक में नगर निगम उपायुक्त अयूब खान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जेडीए महेन्द्र सिंह पंवार, अधीक्षण अभियंता नगर निगम सम्पत मेघवाल, अधिशाषी अभियंता जेडीए राजीव कश्यप, अधीक्षण अभियंता पी डब्ल्यू डी दीपक सिंह चौहान, अधिशाषी अभियंता राजकुमार माथुर, सुपरवाईजर अशोक चौधरी व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
5 नवम्बर को उम्मेद उद्यान में होगा श्रमदान: 5 नवम्बर को प्रात: 7.30 से 11 बजे तक उम्मेद उद्यान को साफ सुथरा करने के लिए प्रशासन व पुलिस के अधिकारी गण, जनप्रतिनिधिगण, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें जेडीए, नगर निगम, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनजीओ की भूमिका भी रहेगी। उद्यान के आसपास कॅालोनीवासी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी।