शाही बग्गी में निकाली कोरोना जागरूकता रैली
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। फॉरेवर हेल्प संस्था मिशन कौमी एकता सद्भावना की ओर से जालोरी गेट से रथ (शाही बग्गी) द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह राठौड़ एवं संस्था के संस्थापक सलीम खान, संयोजक रियाज मुल्ला ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। फॉरेवर हेल्प संस्था मिशन कौमी एकता सद्भावना के अध्यक्ष लियाकत खान वारसी ने बताया कि रैली में सभी को कोरोना से बचाव के उपाय बताए और दुकानों गाडिय़ों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टीगर लगाये। यह रैली शहर के मुख्य सडक़ होते हुए वाया घंटाघर हाथीराम का ओढ़ा से स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान संस्था अध्यक्ष लियाकत खान वारसी, उपाध्यक्ष सुरेश बारूपाल, रमजान अब्बासी, मोहम्मद रफीक आदि मौजूद थे।