कलेक्टे्रट पार्क में कैनरा बैंक ने लगाया वाटर कूलर
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कैनरा बैंक ने सामाजिक सरोकार के तहत कलेक्टे्रट कार्यालय परिसर में सर प्रताप की मूर्ति के सामने स्थित पार्क में वाटर कूलर लगाया। संभागीय आयुक्त के निर्देशन में हाल ही में कलेक्टे्रट परिसर के पार्क विकसित हो रहे है, इनकी कायाकल्प की जा रही है, परिसर में आने वाले वाले लोगों के बैठने के लिए पार्को में बेंच लगी है, भ्रमण पट्टिाकाओं को दुरस्त किया जा रहा है लाइट लगायी गई है, पुराने बन्द पड़े फव्वारों को शुरू करवाया गया, पौधारोपण व लोन लगाने का कार्य हो रहा है, पूर्व में श्रमदान कर इसे साफ सुथरा किया व लगातार विकास कार्य चल रहे है। वाटर कूलर लगाने के अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने कैनरा बैंक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि परिसर में आने वाले लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण पुरोहित, कैनरा बैंक डिजिटल मैनेजर रामसुजान सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक उषा कुमारी, मार्केटिंग मैनेजर अकिल अहमद, प्रबन्घक रातानाडा शाखा अमृत कच्छवाहा, सेवानिवृत अतिरिक्त संभागीय आयुक्त असलम मेहर, अधीक्षण अभियंता विजय वर्मा, अजय मूथा व प्रदीप कुमार उपस्थित थे।