डिस्कॉम एमडी ने विद्युत रखरखाव कार्य का जायजा लिया
- विद्युत कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण का अनिवार्य उपयोग करने के दिए निर्देश
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने जोधपुर शहर वृत में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विद्युत रखरखाव कार्य का जायजा लिया। प्रबंध निदेशक ने इस दौरान कई जीएसएस में हो रहें कार्यों को देखा व कहा कि तकनीकी कर्मचारी विद्युत लाइन कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। प्रबंध निदेशक के अधीक्षण अभियंता शहर वृत एमएस चारण को कहा कि वर्षा के मौसम में पूरी सतर्कता व सावधानी के साथ कार्य करना है। उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जहां कहीं विद्युत लाइन तारे ढीले हे उन्हें ठीक करा ले, बॉक्स के ढक्कन खुले पड़े है तो उन्हें भी ठीक करा ले, यदि कोई विद्युत पोल टेढे मेढे है तो उन्हें भी दुरस्त करा लेवें। अधीक्षण अभियंता शहर वृत एमएस चारण ने बताया कि शहर के सभी जीएसएस में रखरखाव कार्य लगातार किया जा रहा है व सुरक्षा उपकरणों का भी विद्युत कार्य करने पर काम लिया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइन के पास के पेड़ो की छंटाई का कार्य किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार किसी तरह की विद्युत बाधा उत्पन्न नहीं हो। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ओपी सुथार, देवकरण चौधरी, संजीव माथुर, युके व्यास भी उपस्थित थे।