नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत
जोधपुर। मुस्लिम जमाअत नागौरी तेलियान समिति की ओर से मदरसा नागौरी तेलियान नई सडक़ के सभागार में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी एवं कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी के नवनिर्वाचित किए जाने के उपलक्ष में स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
सम्मान के इस कार्यक्रम में समिति महासचिव चांद मोहम्मद गौरी, कोषाध्यक्ष फारूक बैलिम, उपाध्यक्ष मजीद सिंडीकेट, सरपरस्त गफ्फार तुंवर, अजीज मदावत, मजीद खान खत्री, इकबाल जागीरदार, हमीद सय्यद, बाबू सिद्दीक खिलजी, आमीन जंगी, जब्बार तुंवर, हमीद मदावत, बाबू राठौड़, हमीद बैलिम, युसूफ बैलिम, अब्दुल रशीद बैलिम, युसूफ चैहान, जब्बार चैहान, पार्षद प्रतिनिधि साकिर खिलजी, युसूफ खान खत्री, पार्षद ईसरान जागीरदार, रिजवान राजा, ताहिर कैफ सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला, साफा व मोमेन्टो से सम्मान किया। सोसायटी उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए सभी से मिलजुल कर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने की अपील की। धन्यवाद समिति अध्यक्ष निसार अहमद खिलजी ने दिया। मंच संचालन सय्यद वसीम अख्तर ने किया।