पूरे परिवार को वेक्सीन लगवाकर सुरक्षित करें : पूर्व जेडीए चैयरमेन सोलंकी
वार्ड संख्या 44 उत्तर में पार्षद इरफान के नेतृत्व में टीकाकरण शिविर आयोजित
जोधपुर। नगर निगम जोधपुर के वार्ड संख्या 44 उत्तर पार्षद इरफान बेली के नेतृत्व में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन हज हाउस परिसर, स्टेडियम चौकी के सामने किया गया। जिसमें लोगों ने उत्साह से वेक्सीन लगाकर अपने आपकों सुरक्षित किया। शिविर में करीब 600 से अधिक लोगो वैक्सीन लगावाई।
पार्षद इरफान बेली ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम जोधपुर के वार्ड संख्या 44 उत्तर में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन हज हाउस परिसर, स्टेडियम चौकी के सामने स्थित भवन में किया गया। जिसमें लोगों ने उत्साह से वेक्सीन लगाकर अपने आपको सुरक्षित किया।
शिविर में करीब 600 से अधिक लोगो वैक्सीनी टीका लगावाया। वेक्सीन शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, विशिष्ठ अतिथि नगर निगम उत्तर की महापौर कुन्ती देवड़ा व विशिष्ठ अतिथि उपमहापौर अब्दुल करीम व पूर्व पार्षद छोटू उस्ताद ने शिरकत की।
इस अवसर पर पूर्व जेडीए चैयरमेन राजेन्द्र सोलंकी ने कहा कि कोरोना बीमारी से डरें नहीं, इसका मुकाबला करें एवं अपने पूरे परिवार को कोरोना वेक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाकर अपने परिवार को सुरक्षित करें। शिविर में वेक्सीन लगाने के लिए वार्डवासी व शहर के कई हिस्सों से आए लोगों ने उत्साह से वेक्सीन लगवाई। टीकाकरण शिविर में सलीम खान, डॉ आदम सिसोदिया, राजू इश्तियाक अली, अब्दुल जब्बार, कय्यूम लोदी, सलीम चौहान, सलाम बाउजी, महमूद भाई, बबली खान, रिजवान राजा, साकिर भाई (वकील), अय्यूब खान, वसीम अख्तर, पारो आपा, राजू भाई, अजीज भाई, नदीम लालजी, रमजान भाई मोयल, अब्दुल रसीद, अब्दुल वहाब, रज्जाक जिन्दरान, इमरान भाई, अनिल भाटी, मेहरदीन भाई, शोएब, टीपू बेली, इंसाफ भाई, अजहरुद्दीन, दानिश,सोहैल, जुबेरमेहबूब, रिजवान, अरशद, जुबेर (टीपू), अफज़़ल रहमानी सहित सम्पूर्ण टीम के सदस्य मौजूद रहे।
साथ ही शिविर में हज वैलेफेयर सोसायटी का सम्पूर्ण टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
अन्त में पार्षद इरफान बेली द्वारा सफलतापूर्वक कोरोना वेक्सिनेशन शिविर के लिए मेडिकल टीम व वार्ड वासियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ के प्रबंधक सीताराम चौधरी, एएनएम निरमा चौधरी, सीएचओ प्रेमलता, हेमलता सहित चिकित्सकों का टीम का सम्मान करते हुए आभार जताया।