अस्पताल में सेनेटरी नैपकिन वितरित किए
जोधपुर। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा संचालित गरिमा प्रोजेक्ट के कैम्पन झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के अन्तर्गत महिलाओं में मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।
महावीर इंटरनेशनल ब्लू सिटी की सचिव सुधा गर्ग ने बताया कि राजकीय शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रातानाडा में 50 सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सरोज चौधरी, डॉ. दिव्यांशी देसाई, डॉ.अजनेश माथुर, केन्द्र अध्यक्ष जेएम कुम्भट, सचिव सुधा गर्ग, हर्ष कुमारी, पुष्पा कुम्भट, बीएम अग्रवाल, अमरचंद मंत्री, सूर्य प्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार की उपस्थिति रही।