डॉ. चिमन डांगी राष्ट्रीय कला शिविर में आमंत्रित
जोधपुर। शहर के युवा चित्रकार डॉ. चिमन डांगी को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर में 25 जुलाई तक होने वाली राष्ट्रीय कला शिविर में आमंत्रित किया गया है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डांगी भारत महोत्सव, हैरिटेज थीम पर कलाकृति बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। शिविर में देश के करीब 75 आर्टिस्ट को आमंत्रित किया गया है। चिमन डांगी को पूर्व में उनकी ब्लू सिटी श्रृंखला कई देशों मे प्रदर्शित कर चुके है, खेजड़ी, दा ट्री के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में फ्रांस का सबसे प्रसिद्ध कला पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले चित्रकार डांगी को आईफेंक्स नेशनल अवार्ड नई दिल्ली, राज्य पुरस्कार ललित कला अकादमी, नेशनल अवार्ड नागपुर तथा कला व संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2 साल के लिए जूनियर आर्टिस्ट फैलोशिप भी मिल चुकी है।