सोजत जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू, मरीजों को मिलेगा निःशुल्क इलाज
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
सोजत। अब सोजत के किडनी रोगियों को डायलिसिस के लिए पाली या जोधपुर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। सोजत जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा की शुरुआत हो गई है, जो पूरी तरह से निःशुल्क होगी।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डायलिसिस मशीनों को चालू करने का टेंडर एक निजी कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने अपने प्रशिक्षित तकनीशियन को भी नियुक्त कर दिया है।
डायलिसिस रूम में दो बेड की व्यवस्था की गई है और सोमवार को दोनों मशीनों का इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया। मशीनें अब पूरी तरह से कार्यरत हैं। मरीजों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनी को राजस्थान मेडिकल रिलीफ समिति की ओर से निर्धारित राशि दी जाएगी।
इंस्टॉलेशन के दौरान डॉक्टर नारायणलाल सीरवी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे। स्थानीय मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे एक बड़ी राहत बताया है।